बासोपट्टी (मधुबनी)।बासोपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम मझौरा में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जयनगर) के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 मोटरसाइकिलों पर लदी कुल 2400 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा लगभग 720 लीटर बताई जा रही है। इसके अलावा 180 एमएल की 78 बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई, जिसकी मात्रा 14.040 लीटर है।
पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए, हालांकि तस्करी में प्रयुक्त सभी 10 मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है। फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
जयनगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और शराब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। इसके लिए विशेष टीम गठित कर अभियान तेज कर दिया गया है।


